बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में बागमती नदी से महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान - शिवहर में महिला का मिला शव

बागमती नदी (Bagmati river sheohar) में एक अज्ञात महिला का शव मिला. जिसे पुलिस ने बरामद कर उसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन शव काफी पुराना होने के कारण पहचाना नहीं जा सका.

महिला का शव बरामद
महिला का शव बरामद

By

Published : Feb 3, 2022, 6:48 PM IST

शिवहरः पिपराही थाना क्षेत्र (Piprahi Police Station) के मीनापुर बलहा बाजार के पास बागमती नदी के पुरानी धार के किनारे एक अज्ञात महिला का शव(Woman Dead Body Found In Sheohar) मिलने से अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

यह भी पढ़ें -Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि शव की पहचान के लिए ग्रामीणों को कहा गया. लेकिन किसी ने शव को पहचान नहीं. महिला का शव पुराना है, जिस कारण पहचानने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया होगा.

ये भी पढ़ेंःपटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई


थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को देखने से महिला की उम्र 40 साल के आस पास लगती है. घटना के विरुद्ध यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक किसी ने महिला की पहचान नहीं की है. शव पुराना होने के कारण जख्म के निशान का भी पता नहीं चल रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या कैसे हुई.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details