शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को टीवी बीमारी जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडल कारा में रह रहे 459 कैदियों के स्क्रीनिंग की गई.
''टीवी बीमारी के एक्टिव रोगी के खोज के लिए मंडल कारा में रह रहे 459 कैदियों के स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें 10 संदिग्ध पाए गये. जिनका सैम्पल जांच के लिए लिया गया है. सैम्पल जांच के बाद मालूम चलेगा कि 10 में से कितने को टीवी की बीमारी है''. पवन कुमार ठाकुर, जेलकर्मी
शिवहर: मंडलकारा में टीवी बीमारी जांच शिविर का आयोजन, 459 कैदियों की हुई स्क्रीनिंग - sheohar local news
जिले के मंडलकारा में टीवी बीमारी जांच शिविर का आयोजन हुआ. टीवी बीमारी के एक्टिव रोगी के खोज के लिए मंडल कारा में रह रहे 459 कैदियों के स्क्रीनिंग की गई.
शिवहर में कैदियों की स्वास्थ्य जांच
मौके पर कई लोग मौजूद
जेलकर्मी ने आगे बताया कि जेल के दो कैदी टीवी रोगी चिन्हित है. जिन्हें दवा दी जा रही है. मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक सुधांशु शेखर, रौशन, डॉक्टर उमाशंकर गुप्ता और प्रभारी उपाधीक्षक मंडलकारा आलोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.