शिवहर: जिले में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के मामले में जिला परिवहन विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी शम्भू कुमार द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-बांका: वाहन चेकिंग अभियान में दस ओवरलोड गाड़ियां जब्त, 10.90 लाख रुपये जुर्माना
41 वाहनों का चालान काटा गया
इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहनों को जब्त कर चालान काटा गया. उनसे जुर्माने के तौर पर 1,25,600 वसूले गये. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बार-बार अपील करने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर: कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़क पर उतरे प्रशासनिक अधिकारी
जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
जांच अभियान के दौरान दो बस, एक ट्रक, 6 पिकअप, 27 टैम्पू, एक मिनी ट्रक एवं 4 मोटरसाइकिल सवार का चालान काटा गया. अधिकारी ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.