बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गंभीर, बढ़ाई गई कोरोना की टेस्टिंग - रैपिड टेस्ट

जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन बेहद सजग और गंभीर है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में कोरोना टेस्टिंग में काफी तेजी आई है. इसी क्रम में जिले के वृंदावन पंचायत में शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी टेस्टिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रैपिड टेस्ट के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Aug 7, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:21 PM IST

शिवहर:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. साथ ही जिले में बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन सभी पंचायतों के स्थानीय मुखिया की देखरेख में लगातार कोरोना जांच करवा रहा है.

कोरोना टेस्टिंग के लिए जुटे स्थानीय

वृंदावन पंचायत में जारी कोरोना जांच
जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन बेहद सजग और गंभीर है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में कोरोना टेस्टिंग में काफी तेजी आई है. इसी क्रम में जिले के वृंदावन पंचायत में शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी टेस्टिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रैपिड टेस्ट के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शिवहर में 20 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
जिले में शुक्रवार को कोरोना जांच के दौरान 20 नये संक्रमितों की पहचान की गई. इन सभी को जिला प्रशासन के निर्देश पर क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने और मास्क पहनने की अपील भी कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details