शिवहर: कोविड-19 को लेकर DM अवनीश कुमार सिंह रविवार को जिलावासियों से करेंगे बात
शिवहर जिले के जिलाधिकारी ने कोविड-19 को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि वह रविवार को जिलेवासियों से फोन पर बात करेंगे और कोरोना संक्रमण को लेकर सलाह देंगे. डीएम ने अपना मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति हमसे बात कर सकता है.
शिवहर:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन जुर्माना भी वसूल रहा है. इधर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
कोरोना संक्रमण को लेकर लोग कर सकते हैं डीएम से बात
कोविड-19 को लेकर जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह बेहद सजग और सतर्क हैं. साथ ही डीएम ने एक अनोखी पहल करते हुए जिलावासियों से अपील की है कि कोविड-19 को लेकर जिले के आम लोग भी उनसे बात कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि वह रविवार दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच अपने मोबाइल नंबर 9504747488 के माध्यम बात करेंगे.
जिलाधिकारी लगातार कर रहे हैं मास्क पहनने की अपील
डीएम अवनीश कुमार सिंह जिलावासियों से लगातार कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सजग और सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से न निकलें.