शिवहर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग आशंकित हैं. जानलेवा वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर है. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है. इसी क्रम में राजकीय सदर अस्पताल में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर शिवहर में धारा 144 लागू - शिवहर में धारा 144 लागू
अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ अहसन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने का आदेश दिया है. कोरोना वायरस को लेकर जिलास्तर पर लगातार हाई लेवल की मीटिंग की जा रही है. वहीं, इस बीमारी को लेकर प्रशासन की ओर से जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसमें वायरस की रोकथाम और लक्षणों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. वहीं, मामले में सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस पेंडेमिक हो गए हैं.
जिले में धारा 144 लागू
गौरतलब है कि अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ अहसन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने का आदेश दिया है. कोरोना वायरस को लेकर जिलास्तर पर लगातार हाई लेवल की मीटिंग की जा रही है. वहीं, इस बीमारी को लेकर प्रशासन की ओर से जागरुकता भी फैलाई जा रही है. जिसमें वायरस की रोकथाम और लक्षणों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. वहीं, मामले में सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस पेंडेमिक हो गए हैं.
राजकीय सदर अस्पताल में मास्क की व्यवस्था
साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग भी आशंकित है. जिले के राजकीय सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही रोस्टर ड्यूटी भी डिस्प्ले कर दी गई है. राजकीय सदर अस्पताल में मास्क की व्यवस्था कर दी गई है. जिले में कोरोना वायरस का अब तक एक भी मरीज नहीं आया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को सार्वजनिक जगहों पर जाने और धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है.