बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज, शिवहर में नित्यानंद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - Sheohar news

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah program preparation in Sheohar) आगामी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारी में जुट गई है. इस बीच जिला कोर कमेटी के सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक बैठक की है.

Amit Shah program in Sheohar
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 8:16 PM IST

शिवहर: बिहार के मुजफ्फरपुरके पताही हवाई अड्डा मैदान में भारत सरकार के विधि और सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का आयोजन आगामी 5 नवंबर को रखा गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के राज्य औरा गांव जिला कोर कमेटी के सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की है.

इसे भी पढ़े- Bihar Politics: साजिश के तहत अमित साह का कार्यक्रम रद्द, BJP MLC का नीतीश कुमार पर हमला

पीएम मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे: बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ विधि और सहकारिता मंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के कार्यकर्ता और नेता शामिल होकर सभा का हिस्सा होंगे. सभा में मिले संदेश को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. गृह राज्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में हरित, स्वेत एवं मिनी क्रांति से बिहार की बेरोजगारी दूर होगी और अर्थिक सम्पन्नता भी आयेगी. यह जिला बहुत ही पवित्र भूमि है. यहां के लोगों का स्नेह मुझे और पार्टी को मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा.

"भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां वे पीएम मोदी के संदेश को लोगों और कार्यकर्ताओं तक संबोधन के जरिए पहुंचाएंगे. वहीं, कार्यकर्ताओं से हमारा अनुरोध रहेगा की उस संदेश को लोग जन-जन तक पहुंचाएंगे." - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री.

पार्टी के लोगों में महिषासुर की प्रवृति:गृह राज्यमंत्री मंत्री राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के माता दुर्गा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक पर राजद के आकाओं लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के संस्कार दिख रहे है. उनका असर दिखाई दे रहा है. यादवों को महिषासुर का खानदान बताना और मां दुर्गा पर अपशब्द कहना उनकी पार्टी के महिषासुर प्रवृति को दर्शाता है. इस तरह का बयान असुरी प्रवृत्ति को दर्शाता है. सनातन धर्म को अपमान करने वाले को मां दुर्गा महिषासुर की तरह दमन कर देगी समय आयेगा तो आप सभी को मालूम हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details