शिवहर:बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बागमती नदी उफान पर है. इस समय बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों की घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बारिश और बाढ़ का खतरा भी लगातार बना हुआ है.
शिवहर के छपरा पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों में दहशत का माहौल
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के छपरा पंचायत के वार्ड 1 से 15 तक में रात के समय बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.
तरियानी प्रखंड में घुसा बाढ़ का पानी
दरअसल, जिले के तरियानी प्रखंड में बाढ़ का पानी घुसने से जलजमाव की स्थिति हो गई है. प्रखंड के छपरा पंचायत के 1 से 15 तक के वार्ड में जलजमाव की स्थिति है. बाढ़ के पानी के कारण कई लोगों का घर गिर गया है. वहीं छपरा पंचायत के मुखिया श्याम बाबू सिंह ने बताया कि कई घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके ग्रामीणों की मदद से घर से निकाला जा रहा है और उन्हें उचित स्थानों पर रखा जा रहा है.
जिला प्रशासन से नहीं मिली मदद
मुखिया श्याम बाबू सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक देखने भी नहीं आया है और ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद मिली है. उन्होंने कहा कि ना ही पंचायत में कोई समुदाय किचन चलाया जा रहा है. मुखिया ने कहा कि उनके निजी खर्च से सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण किसानों की धान और मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए है. मुखिया ने कहा कि बारिश के कारण पिछले बार भी गेहूं का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया था और सरकार और जिला प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिली थी.