बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल - Road accident in shivhar

जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के रामपुरपोखर गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 30, 2021, 9:09 PM IST

शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के रामपुरपोखर गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए. मृतक की पहचान भरोसा पासवान के रुप में की गई. वहीं, घायल युवक की पहचान डेराटोला निवासी मुकेश सहनी और नंदकिशोर पासवान के रुप में हुई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: बाइक और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत

बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान भरोसा पासवान की मौत हो गई.

वहीं, युवक की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में सड़क हादसा, दिल्ली से होली मनाने सहरसा जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान बाइक में पुलिस की लाठी फंसने से सड़क हादसा , युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details