शिवहर:बिहार से शिवहरमें कार और बाइक की (Car and bike collision in Sheohar) टक्कर में दो लोग घायल हो गए. घटना पीपराही थाना क्षेत्र के एनएच के पास की है. महनंद पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे कार और बाइक में हुए सीधी टक्कर में बाइक का परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हेमनारायण पड़ित को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. युवक की मौत मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले एम्बुलेंस में ही हो गई है.
ये भी पढ़ें : Murder In Sheohar: बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भून डाला
चालक कार छोड़ फरार:घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना गांव निवासी हेमनारायण पड़ित हीरम्मा थाना क्षेत्र के रूपवारा गांव निवासी अपनी बुआ 50 वर्षीय संध्या देवी के साथ घर से सीतामढ़ी जा रहे थे. वे लोग वहां निजी अस्पताल में इलाज करा रही अपनी मां को देखने जा रहे थे. इसी क्रम में पुल पर सीतामढ़ी के तरफ से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई और बुआ और भतीजा घायल हो गये. चालक कार छोड़ फरार हो गया.
"कार को जब्त कर लिया गया है. कार पर मुजफ्फरपुर जिले का नंबर अंकित है. अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नंबर के आधार पर कार के मालिक और चालक का नाम मालूम किया जायेगा."-सूरज कुमार,थानाध्यक्ष
चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज:थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला रेफर कर दिया गया. युवक की मौत मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले एम्बुलेंस में ही हो गई है. शिवहर पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम घर वालों की उपस्थिति में की जाएगी. कार को जब्त कर लिया गया है. कार पर मुजफ्फरपुर जिले का नंबर अंकित है. अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नंबर के आधार पर कार के मालिक और चालक का नाम मालूम किया जायेगा.