बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Road Accident : शिवहर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा बाइक सवार फरार - दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र में बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसे ढूंढ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 7:35 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में बाइक की टक्कर में एक युवक जख्मी हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बेलवा नरकटिया निवासी मनोज साहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हादसे में टकराने वाली दोनों बाइकों को जप्त कर लिया है. वही ठोकर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया.


ये भी पढ़ें- Bettiah Ground Report : 'सरकारी स्कूल में गरीब और दलितों के बच्चे पढ़ते हैं..' छात्रों की गैरमौजूदगी पर हेडमास्टर की सफाई

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत : मृतक के परिजनों ने बताया है कि मृतक अपने गांव से मछली खरीद कर अपने गांव बेलवा नरकटिया जा रहा था. उसी क्रम में सिंगाही के पास मुर्गी फार्म के नजदीक बेलवा घाट की ओर से आ रही बाइक, जिसका नंबर बी30x 7242 था, ने ठोकर मार कर घायल कर दिया.

शव को कब्जे में लेकर जांच जारी : स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाने लेकर जाने लगे इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक काफी गरीब था उसके तीन लड़का एवं एक लड़की भी है. इस घटना से परिवारों का बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जप्त बाईक के नंबर के आधार पर फरार बाईक सवार की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

"जिस बाइक से एक्सीडेंट हुआ है उसे कब्जे में ले लिया गया है. बाइक सवार फरार है जबकि दूसरे बाइक सवार की मौत हो गई है. मृतक की पहचान कर ली गई है. बाइक के नंबर के आधार पर बाइक सवार की पहचान कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी"- सूरज कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details