बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Sheohar: बिजनेस करने के लिए मांग रहा था पैसा.. नहीं मिलने पर नवविहाहिता को पति ने मार डाला - शिवहर न्यूज

शिवहर में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. महिला के पिता ने बताया है कि उनका दामाद बिजनेस करने के लिए और बाइक खरीदने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था. जब महिला ने अपने पिता से पैसे मांगने से इनकार कर दिया तो ससुरालवालों के साथ मिलकर पति ने उसकी हत्या कर दी.

Murder In Sheohar
Murder In Sheohar

By

Published : May 11, 2023, 3:25 PM IST

शिवहर:जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के सुमहूती गांव के वार्ड संख्या 12 में दहेज को लेकर 20 वर्षीय नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गई है. घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि देर रात को ही विवाहित की हत्या कर दी गई थी. सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. घर के सभी सदस्य पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये थे.

पढ़ें-मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या:थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि मृतका मोनिका कुमारी की शादी छह माह पहले विजय चौधरी के पुत्र गुड्डु कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नि में पटरी नहीं थी. दोनों आपस में मारपीट भी किया करते थे. जिसकी सूचना मोनिका ने अपने घर वालों को भी दी थी. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि घटना के विरुद्ध मृतका के पिता जयनंदन चौधरी ग्राम बहुआरा थाने राजेपुर जिला पूर्वी चंपारण ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया गया.अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा होगा कि नवविवाहित की हत्या कैसे हुई?

"प्राथमिकी में कहा है कि छह माह पूर्व अपनी क्षमता के अनुरूप हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कराई थी. शादी के एक माह बाद से ही दामाद द्वारा बिजनेस करने और बाइक खरीद करने को लेकर मेरी लड़की को पैसे मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बेटी के इंकार करने पर उसे मारता पीटता था. इसमें घरवाले भी दामाद का साथ देते थे. पैसा नहीं मिलने के कारण दामाद और उनके घरवालों ने नवविवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी."-शोभाकांत पासवान,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details