बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से शिवहर पहुंचे 'सन ऑफ मल्लाह', निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में हुए शामिल - निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत पहुंचे सहनी

Mukesh Sahni In Sheohar: शिवहर में बुधवार को सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां उनके आगमन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरेश साहनी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 8:34 PM IST

शिवहर: सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी बुधवार को शिवहर में मौजूद ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उनके आगमन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरेश साहनी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. बता दें कि वे निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत पहुंचे थे.

80 जिलों में 135 दिन बिताएं: विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व मंत्री) मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि निषाद समाज के हक और अधिकार के लिए वीरांगना फूलन देवी की दिवस पर पटना से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा का शुभारंभ 5 जुलाई 2023 को हुआ था. मैंने इस यात्रा के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश के लगभग 80 जिलों में 135 दिन बीताए है. जहां मैंने पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करने का काम किया है. मैं निषाद समाज को जगाने तथा समाज के अधिकार के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं.

"एक रोटी कम खाइए पर अपने बच्चों को शिक्षित करें. निषाद समाज के आरक्षण के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में निषाद समाज अनुसूचित जाति अंतर्गत SC/ST आरक्षण से वंचित है. 2024 में चुनाव है. दिल्ली वालों को वोट चाहिए और हमें आरक्षण चाहिए. हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है. एकजुट रहेंगे तो आरक्षण मिलेगा."- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी.

निषाद समाज को जल्द मिलें आरक्षण:पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपील की है कि इस अभियान में अपना योगदान दीजिए. अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई लड़िए. हमारे समाज की एकजुटता की गुंज दिल्ली तक जाए और निषाद समाज को जल्द से जल्द आरक्षण मिलें. हम जड़ से समस्या का हल करना चाहते हैं. संकल्प दिलाया कि हम अपने पार्टी अपने नेता के साथ है. हमारे पूर्वज ने भगवान श्री राम को नाव से नदी पार कराये थे. उसी तरह प्रधानमंत्री बनने वाले को हमसे संपर्क करना होगा, हम ही बेड़ा पार करेंगे.

इसे भी पढ़े-VIP चीफ मुकेश सहनी ने विश्व मत्स्य दिवस पर दी मछुआरा समाज को बधाई और शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details