शिवहर: जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए शिवहर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन लड़के पहुंचे, उनके पास न तो हेलमेट था और न ही ड्राइविंग लाइसेंस, चालान कटवाने के लिए कहा तो अपने लंबे बालों में अंगुली फेरते हुए इनकार कर दिया. वहां तैनात दारोगा साहेब नाराज हो गये. फिर क्या था, उन्होंने अपना स्टाइल दिखाया, नाई को बुलवाया और बाल कटवा दिए.
ये भी पढ़ें :पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'
लंबे-लंबे बाल देखकर दारोगा का आया गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, फतहपुर चौक पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान नगर थाने की पुलिस ने पहले तीनों लड़कों को समझाया. नियमों के पालन करने की सीख दी. पढ़ाई करने की भी नसीहत दी. फिर तीनों के लंबे-लंबे बाल देख दारोगा साहब को गुस्सा आ गया. दारोगा ने नाई को बुलवाकर अपने खर्च पर तीनों के बाल छोटे-छोटे करवा दिए.