बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न हेलमेट... ना ही DL, पुलिस को देख लंबे बालों पर फेर रहे थे अंगुलियां... दारोगा ने चालान के बदले के कटवाए बाल

जिले में वाहन चेकिंग के दौरान शिवहर पुलिस ने एक एक अलग उदाहरण ही पेश कर दिया है. पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे बाल
शिवहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने काटे बाल

By

Published : Jun 6, 2021, 8:51 AM IST

शिवहर: जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए शिवहर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन लड़के पहुंचे, उनके पास न तो हेलमेट था और न ही ड्राइविंग लाइसेंस, चालान कटवाने के लिए कहा तो अपने लंबे बालों में अंगुली फेरते हुए इनकार कर दिया. वहां तैनात दारोगा साहेब नाराज हो गये. फिर क्या था, उन्होंने अपना स्टाइल दिखाया, नाई को बुलवाया और बाल कटवा दिए.

ये भी पढ़ें :पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'

लंबे-लंबे बाल देखकर दारोगा का आया गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, फतहपुर चौक पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान नगर थाने की पुलिस ने पहले तीनों लड़कों को समझाया. नियमों के पालन करने की सीख दी. पढ़ाई करने की भी नसीहत दी. फिर तीनों के लंबे-लंबे बाल देख दारोगा साहब को गुस्सा आ गया. दारोगा ने नाई को बुलवाकर अपने खर्च पर तीनों के बाल छोटे-छोटे करवा दिए.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल!
वहीं, शिवहर पुलिस की कार्यशैली पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. अगर लड़कों ने नियमों का उल्लंघन किया था तो उनके चालान कटना चाहिए था. आखिरकार पुलिस परिवहन नियमों का उल्लंघन कैसे कर सकती है. चालान करने के बदले बाला कटवाना पुलिस की मनमानी को उजागर कर रहा है.

ये भी पढ़ें : शिवहरः आपके घर तक आएगी टीका एक्सप्रेस, जरुर लगाएं कोरोना वैक्सीन

लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप
वहीं, नगर थाना की पुलिस ने इसे मामले पर कहा कि कि युवकों के बाल बड़े-बड़े थे और लॉकडाउन को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन भी युवक नहीं कर रहे थे. एक बाइक पर तीनों लोग सवार थे. हेमलेट भी नहीं पहन रखा था. बिना ड्राइविंग ड्राइविंग लाइसेंस के ही बाइक चला रहे थे. उनके बाल कटवाकर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details