बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में होगा जिम का निर्माण, DM ने किया स्थल का निरीक्षण - जिले में लगेगा जिम

जिले में व्यायामशाला और जिम का निर्माण होगा. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जगह का निरीक्षण किया.

444444
44444

By

Published : Jun 9, 2020, 11:08 PM IST

शिवहर: जिले में बहुत जल्द युवाओं के शारीरिक विकास के लिए व्यामशाला और जिम का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार को व्यायामशाला और जिम निर्माण के लिए स्थल का चयन किया. इस अवसर पर जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

व्यायामशाला और निर्माण के लिए ट्रेजरी भवन के पास जगह का चयन भी किया गया है. जहां बहुत जल्द निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्थल निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और एसपी अधिकारियों के साथ जिले के दोस्तीया गांव पहुंचे. जंहा महादलित परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस के अनुपालन की अपील की.

मास्क का वितरण करते अधिकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं के शारीरिक विकास के लिए व्यायामशाला और जिम का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए ट्रेजरी भवन के पास स्थल का चयन कर लिया गया है. बहुत जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी. इसका निर्माण हो जाने से सभी आयु वर्ग के लोगों को लाभ होगा. इसके साथ ही महादलित परिवारों के बीच मास्क का वितरण कराया गया है. साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details