बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में घर की दीवार गिरने से बच्ची की मौत - ETV Bharat Bihar News

शिवहर में दीवार गिरने से बच्ची की मौत (Girl Died In Sheohar) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक परिजन उसका अंतिम संस्कार कर चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दीवार गिरने से बच्ची की मौत
दीवार गिरने से बच्ची की मौत

By

Published : Feb 4, 2022, 9:02 PM IST

शिवहर:बिहार केशिवहर में दीवार गिरने से बच्ची की मौत (Girl Dies Due To Wall Collapse In Sheohar) हो गई. घटना जिले के हीरमा थाना क्षेत्र की है. मृतक बच्ची की पहचान माधोपुर छाता गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी राकेश दास की बेटी आरती कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-पटना IGIMS में छत का सिलिंग टूटकर हुआ धराशायी, एक साल पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि बच्ची अपने घर के आगे सड़क पर खेल रही थी. इसी क्रम में तेज आंधी और वर्षा आ गई. बच्ची कुछ समझ पाती तब तक बगल के घर का दीवाल जो काफी कमजोर था, वह हवा के झोंके के साथ नीचे गिर गया. जिससे बच्ची दीवार की चपेट में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इधर घटना की सूचना चौकीदार ने स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तबतक परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में घर वालों ने कोई आवेदन नहीं थाने में नहीं दिया है. चौकीदार के बयान पर मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जमुई में दीवार ढहने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

ये भी पढ़ें-नालन्दाः मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर 1 बच्ची की मौत, एक जख्मी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details