शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ में सलेमपुर गौरीशंकर मठ के सामने अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने सलेमपुर गांव निवासी सह सलेमपुर बाजार मालिक रामनरायन साह को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बारे में तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि रामनरायण साह शाम के पांच बजे बाइक से अपने घर सलेमपुर अजय कुमार के साथ जा रहे थे.
शिवहर: अपराधियों ने सलेमपुर बाजार के मालिक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - बाजार मालिक को मारी गोली
शिवहर में अपराधियों ने बाजार मालिक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गौरीशंकर मठ के सामने उन पर गोली चला दी. दो गोली लगने के बाद वे सड़क पर गिर गये. बाइक चला रहे अजय कुमार ने बाइक रोक कर शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले गये. जहां निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग और छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जख्मी के फर्द बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी.