बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: मनरेगा और स्वच्छता को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छता को लेकर डीएम सज्जन आर के अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई. डीएम ने सभी बीडीओ एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को कम प्रगति वाले पंचायतों में आवास पूर्णता हेतु विशेष बल देने एवं अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डीएम की अध्यक्षता में मनरेगा और स्वच्छता को लेकर बैठक
डीएम की अध्यक्षता में मनरेगा और स्वच्छता को लेकर बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 1:19 PM IST

शिवहर: कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छता को लेकर डीएम सज्जन आर के अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2019-20 तक बने आवास की पूर्णता 66.67 प्रतिशत पायी गयी. डीएम ने सभी बीडीओ एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को कम प्रगति वाले पंचायतों में आवास पूर्णता हेतु विशेष बल देने एवं अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-किसान सुकन मुखिया के खेत में डीएम अमित कुमार ने काटा गेहूं

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक
मनरेगा के समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभुकों का मनरेगा से मास्टर रॉल निर्गत कर उन्हें मानव दिवस उपलब्ध कराने एवं आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को 90 दिन का मानव दिवस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल
स्वच्छता के समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड समन्वयक को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिन लाभर्थियों का भुगतान आधार एवं एनसीपीआई से लिंक नहीं होने के कारण लंबित है. वैसे लाभार्थी को चिन्हित कर उनके बैंक खाता को आधार से लिंक करें. साथ ही वैसे लाभार्थी जिनका बैंक खाता बंद है, उनका पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details