शिवहर:जिले के कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आम चुनाव 2020 को लेकर एक बैठक का आयेजन किया गया. इस बैठक में डीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर लोगो जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी और मीडिया कर्मी अपने वाहनों पर इस लोगो को लगाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
शिवहर में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, DM ने जारी किया लोगो - शिवहर समाचार
जिले में अगामी चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक लोगो जारी किया.
जानिए लोगो की पहचान
इस बैठक में डीएम ने कहा कि चुनाव में दिव्यांग मतदाता, वरिष्ठ मतदाता और महिला मतदाता का विशेष ध्यान रखा जाना है. इस लोगो में गुलाबी रंग महिला मतदाता के महत्व को दर्शाता है. व्हील चेयर पर बैठे व्यक्ति और छड़ी के साथ खड़े व्यक्ति का चित्र दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के महत्व को दर्शाता है.
मतदान करना सभी लोगों का अधिकार
इस बैठक में डीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों को मिले. सभी अधिकारों में मत डालने का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है. इसका उपयोग आवश्यक है. इस अधिकार से वंचित नहीं होना चाहिए. इस मौके पर एसडीओ, डीडीसी और एडीएम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहें.