शिवहर: जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में मंगलवार से डायलिसिस सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने से जिले के कई मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सेवा की शुरुआत की जानकारी स्वाथ्य प्रबंधक पंकज कुमार ने देते हुए कहा कि तत्काल 5 बेड क्रियाशील किया गया है. जो पीपीपी मोड में संचालित होगी.
स्वास्थ्य प्रबंधक ने आगे बताया कि जिले के विभिन्न पीएचसी से रेफर मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सेवा मुफ्त उपलब्ध होगी. वहीं अन्य मरीजों से प्रति डायलिसिस का चार्ज 1,634 रुपया निर्धारित किया गया है. इस सेवा की शुरुआत के साथ ही शिवहर दूसरे जिलों के श्रेणी में आ गया है जहां सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू हुई है.