बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Crime News: शिवहर में राम जानकी मठ से भगवान की मूर्ति ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस - theft in sheohar

शिवहर में चोरों ने भगवान की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया है. मूर्तियां सालों पुरानी बतायी जाती है. भगवान राम और माता सीता की मूर्ति चोरी होने से लोगों में खासा आक्रोश और दुख है.

Sheohar Crime News
Sheohar Crime News

By

Published : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

शिवहर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसहिया राम गांव स्थित राम जानकी मठ से चोरों ने वर्षो पुराना राम और सीता की पीतल की मूर्ति की चोरी कर ली. मंदिर सेमूर्ति चोरी की खबर लगते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने कहा कि 100 वर्ष पूर्व इस मंदिर का निर्माण गांव के ही एक भक्त ने कराया था.

पढ़ें- पूर्णिया में मंदिर में चोरी, राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

शिवहर में राम जानकी मठ से मूर्ति की चोरी: मंदिर के नाम पर तीन एकड़ जमीन भी है, जिसके आय और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में पूजा-पाठ होता आया है. मंदिर से मूर्ति चोरी होने से ग्रामीण दुखी हैं. घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मंदिर जर्जर अवस्था में है. मरम्मत के अभाव में मंदिर खुला हुआ था.

"मूर्ति जहां पर रखी हुई थी, वह भी सुरक्षित नहीं था. बांस के फाटक लगा कर उसे सुरक्षित किया गया था. जिसे चोर आसानी से हटा कर मूर्ति चोरी कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने मूर्ति का मूल्य 40 से 50 हजार के आसपास बताया है. मंदिर की देख- रेख गांव की ही एक महिला कर रही है. चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है."- अनिल कुमार,एसडीपीओ

अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि मूर्ति चोरी के विरुद्ध में मंदिर की पुजारी भारती देवी ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुजारी ने प्राथमिकी में कहा है कि रोज की तरह कल देर शाम को भगवान राम और माता सीता की पूजा-अर्चना और भोग लगाकर हम मंदिर में सो गये. सुबह पूजा करने गई तो दोनों मूर्ति अपने स्थान पर नहीं थी.

"मंदिर से मूर्ति की चोरी हो गई है, जिसकी सूचना गांव वालों को दिया गया. गांव के लोग ही पुलिस को सूचना दिये और पुलिस मंदिर पहुंच कर जांच शुरू की. घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मूर्ति बरामद कर लिया जायेगा. "- सामर्थ्य कुमार,थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details