शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में सोमवार को कई इंजीनियरिंग छात्र उग्र हो गए. उन्होंने अपने ही कॉलेज प्रिंसिपल और उनके गार्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला छतौना बिशनपुर का है. जहां छात्रों द्वारा प्रिंसिपल एवं गार्ड को हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया गया.
"पढ़ाई या हॉस्टल संबंधित किसी भी समस्या को लेकर जब हम प्रिंसिपल सर के पास जाते हैं तो उनके द्वारा डांट-फटकार लगाकर गाली देकर भगा दिया जाता है. साथ ही बाहर खड़े गार्ड दीपक द्वारा भी बदतमीजी की जाती है. जिस कारण हम लोग आज विरोध कर रहे हैं."- रोहित, छात्र, इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, छतौना.
गार्ड के साथ की गई मारपीट:वहीं प्रिंसिपल सैरूद्दीन ने बताया कि बच्चों द्वारा बिगत शुक्रवार को गार्ड के साथ मारपीट की गई थी. कॉलेज का शीशा तक तोड़ दिया गया था. साथ ही सीसीटीवी भी तोड़ दिया गया था. इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को बुलाया था. बच्चों द्वारा घटित घटना सीसीटीवी केमरे में कैद है. छात्र पढ़ाई की जगह हंगामा करते हैं. जिससे कॉलेज की बदनामी हो रही है.