बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar News : शिवहर में इंजीनियरिंग छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल और गार्ड को हटाने को लेकर किया बवाल - शिवहर न्यूज

Engineering Students Protest in Sheohar: शिवहर में इंजीनियरिंग छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रिंसिपल एवं गार्ड को हटाने को लेकर यह प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जब भी वह प्रिंसिपल के पास समस्या लेकर जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है. साथ ही बाहर खड़े गार्ड द्वारा बदतमीजी से बात की जाती है.

Engineering Students Protest in Sheohar
शिवहर में इंजीनियरिंग छात्रों का हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 7:55 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में सोमवार को कई इंजीनियरिंग छात्र उग्र हो गए. उन्होंने अपने ही कॉलेज प्रिंसिपल और उनके गार्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला छतौना बिशनपुर का है. जहां छात्रों द्वारा प्रिंसिपल एवं गार्ड को हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया गया.

"पढ़ाई या हॉस्टल संबंधित किसी भी समस्या को लेकर जब हम प्रिंसिपल सर के पास जाते हैं तो उनके द्वारा डांट-फटकार लगाकर गाली देकर भगा दिया जाता है. साथ ही बाहर खड़े गार्ड दीपक द्वारा भी बदतमीजी की जाती है. जिस कारण हम लोग आज विरोध कर रहे हैं."- रोहित, छात्र, इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, छतौना.

गार्ड के साथ की गई मारपीट:वहीं प्रिंसिपल सैरूद्दीन ने बताया कि बच्चों द्वारा बिगत शुक्रवार को गार्ड के साथ मारपीट की गई थी. कॉलेज का शीशा तक तोड़ दिया गया था. साथ ही सीसीटीवी भी तोड़ दिया गया था. इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को बुलाया था. बच्चों द्वारा घटित घटना सीसीटीवी केमरे में कैद है. छात्र पढ़ाई की जगह हंगामा करते हैं. जिससे कॉलेज की बदनामी हो रही है.

"आज कॉलेज में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर डिसिप्लिन कमेटी बनाई जा रही थी. इस बात से नाराज कुछ छात्रों ने मुझे और गार्ड दीपक को हटाने के लिए हंगामा करने लगे. बच्चों द्वारा बढ़ते हंगामा को देखते हुए पुलिस प्रशासन को बुलाया गया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई है. घटना की सूचना डीएम और विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है."- सैरूद्दीन, प्रिंसिपल, इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, छतौना.

छात्रों को मिली अंतिम चेतावनी:प्रिंसिपल ने बताया कि इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, छतौना में 280 बच्चे आवासीय व्यवस्था में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जिसमें से 60-70 बच्चों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था. ऐसे में हंगामा कर रहे छात्रों को अंतिम चेतावनी दी गई है. चेतावनी के बाद भी जिन छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं होगा, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रावाई करने का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े- सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान हंगामा, कई छात्र निष्कासित

ABOUT THE AUTHOR

...view details