शिवहर: बिहार के शिवहर(Sheohar) जिला में सोमवार देर रात एक अनोखी शादी हुई. एक बच्चे की मां और रिश्ते में सगी चाची की शादी भतीजे से करा दी गई. घटना तरियानी प्रखंड (Tariyani Block) के कुंडल गांव की है. चाचा मजदूरी करने प्रदेश गए थे. इस बीच भतीजा चाची के करीब आ गया. गांव के लोगों ने जबरदस्ती दोनों की शादी करा दी.
यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: न बैंड न बाजा...लगाया गया भोले बाबा का जयकारा...एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल
कुंडल गांव के रामविनय सहनी की शादी शीला देवी से सात साल पहले हुई थी. विवाह के बाद शीला देवी को एक बेटा हुआ, जो अब दो साल का हो गया है. रामविनय परिवार चलाने के लिए दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. वह साल में एक या दो बार ही घर आते थे. इस बीच शीला देवी अपने भतीजे के करीब आ गई.