शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस पर हमला (Police attacked in Sheohar) हुआ है. जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के परसौनी बैज पंचायत हरिहरपुर वार्ड नंबर 13 में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव शुरू कर दिया. घटना में पुलिस गाड़ी के चालक विक्रम विराट समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा
शिवहर में पुलिस पर हमला: एसडीपीओ ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी और महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं, गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पथराव करने के मामले मे उदय साहनी, रामू सहनी, रवि कुमार और रोहित साहनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.