बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी जब्त - ईटीवी भारत न्यूज

पिपराही थाना क्षेत्र (Crime In Sheohar) के पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार झा की हत्या मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बाइक और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.

हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2021, 8:40 PM IST

शिवहरःपिपराही थाना क्षेत्र (Piprahi Police Station) के अंबा ओझा टोला के पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार झा की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भभेदन कर दिया है. हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (Accused Of Murder Arrested In Sheohar) किया गया. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिए गए.

ये भी पढ़ेंः20 साल पहले हुए अपहरण मामले में महिला को 3 साल कैद की सजा, एक अभियुक्त बरी

पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती ने बताया है कि पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा ओझा टोला निवासी को 11 नवंबर को लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. इस कांड के उद्भभेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

गठित टीम द्वारा सूचना संग्रह और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करते हुए सीतामढ़ी और शिवहर के कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इसके बाद घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधी इसी जिले के निवासी हैं.

गिरफ्तार लोगों में प्रिंस कुमार गांव कटैया थाना पूरनहिया, अनिल सिंह ग्राम मोहारी थाना तरियानी तथा रमेश सिंह ग्राम औरा थाना तरियानी शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के प्रिंस कुमार का अपराधिक इतिहास भी है. इसके विरुद्ध नगर थाना में थाना कांडसंख्या 372 दर्ज है. पुलिस ने इसके घर से हत्या में उपयोग की गई बाइक भी बरामद किया है. इससे पूर्व घटना के दिन घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो खोखा और एक मैगजीन भी बरामद किया गया था.

यह भी पढ़ें-स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप

पुलिस की इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, थानाध्यक्ष पिपराही, थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा विजय कुमार यादव , पूरनहिया थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता, जितेंद्र महतो थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति, पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार गुप्ता आदि को शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details