बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran Crime News: छपरा के गौरा इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या - छपरा क्राइम न्यूज

सारण (Saran) जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 27, 2021, 12:45 PM IST

सारण (छपरा):जिले के मढ़ौरा अनुमंडल (Marhaura Sub-Division) के गौरा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. मृतक की पहचान अगहरा पंचायत (Agahra Panchayat) के शेरपुर गांव (Sherpur Village) निवासी पुरषोत्तम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ लालू कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद शेरपुर गांव मे कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:छपरा: मछली खाने से पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, चौथे की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक लालू कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर से अगहरा जाने के लिए साइकिल से निकला था. इसी दौरान दोनों गांव के बीच बगही के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने पर स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक इस हत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि कैसे और किन परिस्थितियों में युवक को गोली मारी गयी है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 1 की मौत

इस हत्या के पीछे भूमि विवाद या आपसी रंजिश की बात भी कही जा रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details