बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण से अगवा युवक को सिवान में टॉर्चर कर फेंका, पटना ले जाते समय हुई मौत

अपराधियों ने सारण में युवक को अगवा किया. उसकी जमकर पिटाई की और बेहोशी की हालत में सिवान के जीरादेई में फेंक दिया. इलाज के लिए पटना ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Revelganj Police Station
रिविलगंज थाना

By

Published : Oct 12, 2021, 11:02 PM IST

छपरा:बिहार के सारण(Saran) जिले के रिविलगंज थाना (Revelganj Police Station) क्षेत्र के टेकनिवास से अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया था. अपराधियों ने युवक की जमकर पिटाई की और सिवान जिले के जीरादेई में बेहोशी के हालत में हाथ बांधकर जंगल में फेंक दिया. बदमाशों ने युवक की इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

मृतक की पहचान टेकनिवास निवासी बच्चा महतो के 18 वर्षीय बेटे दीपू महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दीपू को सोमवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया था. अपराधियों ने दीपू को सिवान जिले के जीरादेई में फेंका दिया था. जीरादेई के स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर युवक के परिजन पहुंचे और इलाज के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

दीपू की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मंगलवार को पीएमसीएच ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. मृतक की मां के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया है.

"शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों ने पड़ोस के कुछ लोगों के खिलाफ बयान दर्ज कराया है. इस मामले में प्रत्येक बिन्दुओं पर जांच की जा रही है."- ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज

यह भी पढ़ें-भिखारी ठाकुर के शिष्य रामचन्द्र मांझी को सुशील मोदी ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details