सारणःजिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला के समीप गंगा नदी में स्नान करने गये युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में डूबने लगा. उसे नदी में डूबता देख लोगों ने कूद कर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सारणः गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत - drowning in ganga river
सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र में नदी में स्नान करने गये युवक का पैर फिसल गया. जिससे नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डोरीगंज थाना
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने बिहार के बीजेपी नेताओं के साथ की बैठक, चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की
जानकारी के अनुसार बलवन टोला निवासी शंभू राय नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों की घंटों मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया. वहीं, पेशे से किसान युवक की मौत की सूचना मिले पर गांव में सन्नाटा छा गया.