सारण (छपरा):जिले के गरखा थाना क्षेत्र के गरखा मानपुर पथ पर मीठेपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और इसको लेकर हंगामा किया.
जाम हटाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सड़क जाम हटाने का प्रयास करने लगी. लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसरों पर भी पथराव किया. ग्रामीण किसी भी कीमत पर सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इसको लेकर वरीय अधिकारी ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि छपरा-गरखा मानपुर सड़क पर अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों का परिचालन पुलिस की मिली-भगत से किया जा रहा है. इसकी वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी ट्रकों से अवैध वसूली
बता दें करीब एक पखवाड़े पहले भी यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस सड़क पर बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली लगातार की जा रही है. इसकी वजह से ट्रक की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
बालू की धुलाई करने वाले अधिकांश ट्रक के पास खनन और परिवहन की ओर से निर्धारित कागजात नहीं होते हैं. इसलिए वो इधर से जाते हैं. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दें यह युवक साइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.