छपरा: रामनवमी का जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान फायरिंग, युवक की मौत - Death
रामनवमी का जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान फायरिंग हुई जिसमें युवक को गोली लग गई.
छपरा: जहां एक तरफ प्रदेशभर में रामनवमी की धूम मची हुई है. तो वहीं छपरा में मातम का माहौल है. दरअसल यहां रामनवमी के जुलूस निकलने से पहले तैयारी के समय फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. पूरा मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेधुंका गांव का है.
बताया गया है कि गांव में रामनवमी का जुलूस निकालने की तैयारी हो रही थी. तभी वहां किसी ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक की युवक को गोली लग गई. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया.