बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकू गोदकर एक की हत्या, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल - बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प

सारण में बच्चों के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Young Man Was Murdered With knife) कर दी गई है. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कोपा थाना पुलिस
कोपा थाना पुलिस

By

Published : Jul 7, 2022, 8:02 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा (Murder In Chapra) में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृत युवक की पहचान सम्हौता मठिया गांव निवासी कामेश्वर यादव के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता मठिया गांव की है.

ये भी पढ़ें-पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प:घटना की सूचना कोपा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद अजीबो-गरीब स्थित उस वक्त हो गई, जब सदर अस्पताल में दोनों पक्षों से पहुंचे जख्मी के परिजनों के बीच फिर से झड़प शुरू हो गई. जख्मी में एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

चाकू गोदकर युवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो युवकों में हुए विवाद में चाकू गोदकर सोनू कुमार को दूसरे पक्षों के लोगों ने घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, सोनू की तरफ से संजय कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, अर्जुन यादव, रामदेव यादव, रितिक कुमार यादव, धीरज कुमार यादव, गरीबन कुमार यादव, कैलाश यादव सहित अन्य जख्मी हैं.

दोनों पक्ष से डेढ़ दर्जन लोग घायल: वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में सम्हौता के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, अमित प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, अरुण प्रसाद और उनका पुत्र धूमन कुमार शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय यादव को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

दोनों पक्षों ने लगाया एक-दूसरे पर आरोप: घटना के संबंध में सम्होता के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि गांव में चल रहे विवाद को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने उनके घर पर अचानक हमला बोल दिया और उन्हें घर से खींचकर मारपीट करने लगे. इस दौरान लोगों ने उनके घर और टेंपो में भी आग लगा दी गई है. वहीं, मृतक के पिता कामेश्वर यादव का कहना था कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर उनके बेटे की चाकू गोदकर हत्या की गई है.

अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच झड़प होते-होते बची:छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए जैसे हैं दोनों पक्ष पहुंचे, तभी दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. तभी अस्पताल कर्मियों ने दोनों पक्षों को वहां से अलग किया. जिसके बाद दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का उपचार अलग-अलग कक्ष में किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-Crime In Sitamarhi: जमीन विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, खेत से मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details