बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - छपरा क्राइम न्यूज

युवक को जमीन विवाद को लेकर रास्ते में घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 24, 2021, 6:14 PM IST

छपरा: शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित वास्तु विहार के पास जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक की पहचान मेथवलिया गांव के रहने वाले रामदेव राय के 27 वर्षीय बेटे मनीष कुमार राय के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: बेटे और पोती के साथ जा रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या

जमीन विवाद में मारी गोली
बताया जा रहा है कि मनीष अपने बड़े भाई पंकज कुमार के साथ किसी काम से स्थानीय थाना क्षेत्र के उमधा गांव जा रहा था. इसी बीच फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप चार बाइक सवार 8 लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इस बात की सूचना पंकज ने अपने घरवालों को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जख्मी मनीष को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उपचार के दौरान उसका एक्स-रे कराया गया. रिपोर्ट के अनुसार गोली युवक के गले और कान के बीच चीरती हुई निकल गई है.

ये भी पढ़ें-Sitamarhi Crime News: बाइक पर सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में मौत

आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस हमले में जख्मी युवक के बयान पर मुफ्फसिल थाने में दो नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अपने बड़े भाई पंकज के साथ बाइक से उमधा गांव जा रहा था. इसी बीच उसी के गांव के विजय राय और रवि शंकर राय ने 6 अज्ञात लोगों के साथ रास्ते में उसे घेरकर गोली मार दी. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप मनीष कुमार को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. इस मामले में जख्मी युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details