छपरा: सारण (Saran) जिले में पटना-छपरा मुख्य मार्ग एनएच-19 स्थित झौंआ ढाला के पास अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:Bhojpur: भोजपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 9 घायल
घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार
मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी योगेंद्र राय के 28 वर्षीय पुत्र सनोज राय के रूप में की गई. इस बात की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बुधवार को शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार सनोज की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की आगे जांच की जा रही है.