सारण: जिले में बुधवार की रातयास चक्रवर्ती तूफान (Yaas Cyclone in Bihar) के कारण लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई. सारण (Saran) जिले के गड़खा प्रखंड के बसंत रोड के एसबीआई एटीएम के समीप बरगद का विशाल पेड़ धराशाही हो गया.
ये भी पढ़ें :यास तूफान का असरः भागलपुर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
घंटों तक सड़क रही जाम
पेड़ के सड़क पर गिरने से गड़खा मानपुर सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा. गड़खा प्रखण्ड प्रशासन ने विशालकाय पेड़ की डालियों को कटवा कर उन्हें सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
मौसम विभाग में कई जिलों में अलर्ट जारी किया है
यास तूफान को लेकर मौसम विभाग पहले से सजग है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी दिया था.