सारण: जिले में शुक्रवार को छ्परा के राजेन्द्र स्टेडियम में वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन पुरुष वर्ग के अण्डर 19 और अण्डर 21 के युवाओं के लिए किया गया है. इस अवसर पर छ्परा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
सारण: वुशु प्रतियोगिता का आयोजन, 23 जिलों की वुशु टीमें कर रही हैं शिरकत - मुख्य प्रतियोगिता पंजाब मे आयोजित
वुशु संघ के पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता अण्डर 19 और अण्डर 21 के युवाओं के लिए है. जिसका आयोजन छ्परा में किया गया है. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाडियों की मुख्य प्रतियोगिता पंजाब में आयोजित की जाएगी.
23 जिलों की टीमें ले रही हैं हिस्सा
बता दें कि वुशु प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 23 जिलों के वुशु की टीमें भाग ले रही हैं. इस समय राजेन्द्र स्टेडियम छ्परा में इन्द्रधनुषी छठा नजर आ रही है. जिसमें सभी जिले की टीमें अलग-अलग जर्सी में नजर आ रहे हैं. वहीं दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं खड़े होकर प्रतियोगिता का आनंद लिया. इसके बाद सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं.
छ्परा में किया गया आयोजन
वुशु संघ के पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता अण्डर 19 और अण्डर 21 के युवाओं के लिये है. जिसका आयोजन छ्परा में किया गया है. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी खिलाडियों की मुख्य प्रतियोगिता पंजाब में आयोजित की जाएगी. जिसके लिए अभी तक छ्परा में 20 टीमें पहुंच चुकी है. बाकी बची अन्य टीमें भी जल्द ही छ्परा पहुंच जाएंगी. खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था छ्परा जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्कूलों में की गई है.