बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन - सुशील मोदी

सोनपुर मेले के इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि रविवार को संध्या 6 बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ करेंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है.

sonepur fair

By

Published : Nov 10, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:30 AM IST

सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ रविवार को संध्या 6 बजे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे. शनिवार को मेला परिसर में बने उद्घाटन समारोह स्थल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन समारोह स्थल का निरीक्षण किया था.

आकर्षक ढंग से सजाया गया द्वार

हाईटेक ढंग से बनाया गया समारोह स्थल
सोनपुर मेले के इवेंट मैनेजर टुनटुन सिंह ने बताया कि समारोह स्थल को वाटरप्रूफ बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के लिहाज से दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां एक वीआईपी गेट के अलावा दो और मुख्य गेट होंगे. इस भव्य समारोह स्थल को हाईटेक ढंग से बनाया गया है. स्टेज के सामने बैठने के लिये वीआईपी लोगों के लिये खास सोफे लगवाए गए हैं.

सोनपुर मेला

पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति
स्टेज के दाहिने साइड में पत्रकार दीर्घा बनाई गई है. वहीं, महिलाएं और पुरुष वर्ग के दर्शक के बैठने के लिये भी इंतजाम किया गया है. इस बार आमंत्रित सदस्य के लिये इंतजाम हैं. मेले के उद्घाटन के बाद पुराने जमाने की पार्श्व गायिका अनुराधा पोंडवाल अपनी मोहक आवाज से उपस्थित हजारों श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी.

सोनपुर मेला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम
इवेंट मैनेजर की मानें तो 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. इसमें रियलिटी शो से लेकर नामचीन गायक, गायिका और कलाकार शिरकत करेंगे. पूरे मेले का शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादन के लिये सारण जिला प्रशासन कवायदें पूरी करने में जुट गया है. पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर निरीक्षण किया जाएगा.

सोनपुर मेले की शुरुआत

अलर्ट पर प्रशासन
मेले के उद्घाटन के एक दिन बाद से प्रदेश भर से लाखों की संख्या में भक्त-श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा. दूसरे दिन 12 नवम्बर को सुबह गंगा स्नान कर फिर मेला घूमने का दौर शुरू होगा. प्रशासन के लिये यह बड़ी चुनौती होगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर आए निर्णय को लेकर भी प्रशासन अलर्ट पर रहेगा. अफवाह फैलाने वालों पर सादे ड्रेस में तैनात पुलिस की नजरें रहेंगी.

मेले में जानवरों सहित कई आकर्षक सामान उपलब्ध
कुल मिलाकर 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को बेहतर ढंग से निष्पादित करने के लिये प्रशासन की कोशिशें जारी हैं. मेले परिसर में सांप-संपेरे, आधा दर्जन प्रकार का झूला, सैकड़ों घोड़े, गाय, बैल, एक हाथी सहित बनफूल, हिमताज, हिमगंगे, मीना बाजार, छोटे-बड़े होटले सजने लगे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details