बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिलाओं ने स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान - किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने कहा कि किशोरियों को महीने के उन दिनों में किसी मिथक पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं पर बात करनी चाहिए. क्योंकि यह एक आम समस्या है.

जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 20, 2019, 10:13 PM IST

सारण: जिले में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स ने मिश्रीलाल आर्य कन्या स्कूल में जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 'स्वस्थ बिटिया- सशक्त बिटिया' अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल चेंज पर किशोरियों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने दीप प्रज्वलित कर की.

हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने कहा कि किशोरियों को महीने के उन दिनों में किसी मिथक पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना चाहिए. क्योंकि हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या बनी हुई है. इसके प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुंचाना होगा. तभी महिला सशक्तिकरण के मूल उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है.

महिलाओं ने स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान

आत्मविश्वास का संचार होगा
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा. ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. वहीं संस्था के निदेशक भवर किशोर ने बताया कि समूह हमेशा से ऐसे कार्यक्रम के साथ रही है. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कार्यक्रम सभी स्कूलों में किया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान को पहुंचाने की कोशिश
बता दें कि संस्था ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं और युवतियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. क्योंकि महिलाओं का स्वास्थ्य ही सशक्त बिटिया अभियान को सफल बना सकता है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक इस अभियान को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details