सारण: जिले में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स ने मिश्रीलाल आर्य कन्या स्कूल में जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 'स्वस्थ बिटिया- सशक्त बिटिया' अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल चेंज पर किशोरियों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने दीप प्रज्वलित कर की.
हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने कहा कि किशोरियों को महीने के उन दिनों में किसी मिथक पर ध्यान नहीं देना चाहिए. बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना चाहिए. क्योंकि हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या बनी हुई है. इसके प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुंचाना होगा. तभी महिला सशक्तिकरण के मूल उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है.