बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही: छपरा में करंट लगने से महिला की मौत - बिजली विभाग की लापरवाही

छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक महिला की मौत शनिवार को करंट लगने से हो गई. 45 वर्षीय महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है.

सारण
करेंट लगने से महिला की मौत

By

Published : Nov 15, 2020, 8:43 AM IST

सारण: छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक महिला की मौत शनिवार को करंट लगने से हो गई. 45 वर्षीय महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा था. उसकी चपेट में आ जाने के कारण वह वहीं पर गिर गयी.

परिजनों में मातम

इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. इस घटना के कारण परिजनों में मातम छा गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

हादसे की सूचना पर तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details