छपराः शादी के बाद चौठारी की रस्म करने जा रही तीन महिलाओं को अनियंत्रित ऑल्टो ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तीनों महिलाओं को नगरा पीएचसी में भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया.
चौठारी करने जा रही थीं महिलाएं
ये दर्दनाक घटना नगरा ओपी के आरवां कोठी गांव के पास चेतन छपरा स्टेट हाइवे की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगरा ओपी क्षेत्र के आरवां गांव की महिलाओं का एक समूह शादी समारोह के बाद चौठारी करने जा रहा था. तभी नगरा बाजार की ओर से अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंदते हुए तीनों महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया.
अस्पताल में मृतक और जानकारी देते डॉक्टर परिवार में छाई मायूसी
घटना के बाद गांव और घर में मातम छा गया है. वहीं, जहां कुछ देर पहले शादी की खुशी में चौठारी करने जा रही महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. वहीं एक साथ तीन महिलाओं की मौत के बाद पूरे परिवार में मायूसी छा गई है. लोगों ने बताया कि महिलाओं का समूह चौठारी करने घर से निकल कर सड़क पार ही रहा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार उन्हें रौंदते हुए चेतन छपरा की ओर निकल गया.
इकठ्ठा हो गई भीड़
मृतकों में नगरा ओपी के आरवां गांव निवासी लुल्लाही साह की 70 वर्षीय पत्नी बेदामो देवी, श्रवण साह की 36 वर्षीय पत्नी रीता देवी व शिवनाथ साह की 62 वर्षीय पत्नी रामपति देवी शामिल है. सड़क दुर्घटना होने के कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई हैं.