बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में पहले महिला को घर से बुलाया, गोली मारी और बाइक से हो गये फरार - छपरा लक्ष्मी देवी हत्याकांड

छपरा शहर में बाइक सवार अपराधियों ने घर से फोन पर बुलाकर महिला की गोली मारक हत्या(Murder In Saran ) कर दी गई. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वारदात स्थल के पास मौजूद अधिकारी कुछ समझपाते इससे अपराधी फरार हो चुके थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 8:34 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या (Woman shot dead in Saran) कर दी. अपराधियों ने पहले फोन कर महिला को घर से बाहर बुलाया और हत्या कर मौके से फरार हो गये. 2 की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके पर आये थे. वारदात के बाद मौके से फरार हो गये. वारदात छपरा नगर थाना (Chhapra Nagar Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाइन के सामने बिचला तेलपा मोहल्ला का है.

ये भी पढ़ें-सारण आदित्य हत्याकांड: जलालपुर पांचवें दिन भी रहा बंद, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

"बिचला तेलपा मोहल्ले में एक महिला की हत्या की गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस टीम हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. महिला को हत्या से पहले कि, नंबर से कॉल किया गया था. उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है."-पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना

परिजनों ने समझा छत से गिरी है महिलाःमहिला के पेट में गोली मारी गई है. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी सनोज साह की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी बतायी गई है. हालांकि वारदात के बाद परिजन और मोहल्ले वाले बाइक सवार दो युवकों को वहां से भागते हुए देखे लेकिन जबतक वे लोग कुछ समझ पाते आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. वहां मौजूद लोगों को लगा कि महिला छत से गिर गई है.

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषितः आनन-फानन में वहां मौजूद लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम से पूर्व महिला के शव का एक्स-रे कराया गया. एक्सरे रिपोर्ट में पाया गया कि गोली उसके पेट में लगकर पेट के नीचे जाकर फंसी हुई है. उसके बाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details