पटना/छपरा:बाइक सवार महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट का वीडियो वायरल(Molestation Video Viral) होने के 8 घंटे में ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिहार के सारण (Saran) जिले का है. जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने महिला पर कहर ढाया था.
यह भी पढ़ें-'धनकुबेर' निकला खनन एवं भूतत्व विभाग का सहायक निदेशक संजय कुमार, छापेमारी में मिली अकूत संपत्ति
बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो टैग किया गया था. वीडियो में कुछ लोग महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करते दिख रहे थे. पुलिस मुख्यालय की साइबर टीम ने सारण पुलिस की मदद से 8 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया. घटना 27 सितंबर की थी. 5 अक्टूबर को वीडियो वायरल किया गया था. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. घटना में शामिल छह लोगों की पहचान हुई है.
दरियापुर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल 4 लोगों की गिरफ्तारी दरियापुर थाना क्षेत्र से की गई है. अकिलपुर गांव निवासी शंभू राय के बेटे राकेश कुमार, सामनचक निवासी जितेंद्र राय के बेटे अरविंद कुमार, रुदल राय के बेटे नीतीश कुमार और गोपाल राय के बेटे अमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दरियापुर थाना क्षेत्र के अखिलपुर गांव निवासी विद्या राय का बेटा धर्मेंद्र कुमार और किशोर राय का बेटा गुड्डू राय फरार है. घटना 27 सितंबर के शाम 3:00 बजे लक्ष्मण चौक के पास चंवर में घटी थी.