सारणः जिले के कोपा थाना क्षेत्र में शौच करने गयी महिला विद्युत पोल में करंटआ जाने से झुलस गई. करंट लगने पर आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराये. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
करंट लगने से मौत
जानकारी के मुताबिक कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी रतन देवी शौच के लिए गयी थी. जहां पोल में करंट उतर आने से वह झुलस गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही पर मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत पोल में करंट आने से घटना हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.