बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के घर पहुंचा बाढ़ का पानी, कई गांवों का टूटा संपर्क - बिहार में बाढ़

सांसद आवास के आसपास के गांव मंगल बाजार, अमनौर हाता, अमनौर अगुआन पूर्व टोला में बाढ़ का पानी घुसने से कई लोगों के सामने परेशानियांं उत्पन्न हो गई हैं. लोग जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं.

saran
saran

By

Published : Jul 31, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:33 PM IST

सारण:जिले में बाढ़ का प्रलय जारी है. आलम ये है कि बाढ़ का पानी अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर आवास तक पहुंच चुका है. प्रखंड में बाढ़ के कहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.

कई गांवों का संपर्क टूटा
जिले में बाढ़ से हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्रामीण अपनी जिन्दगी बचाने के लिए ऊंचे जगह पर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. बता दें कि इस बाढ़ के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है. लोगों के पाल आने-जाने के लिए नाव का ही सहारा बच गया है.

केंद्रीय मंत्री के आवास के पास पहुंचा बाढ़ का पानी.

पानी का बहाव तेज
इधर, अमनौर-मढौरा व अमनौर-सोनहो मार्ग छोड़ सभी मुख्य मार्गों पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. जिस कारण आवागमन बाधित गया है. बाढ पीडितों के सामने आवागमन, खानपान व पशुओं के चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. यही नहीं, पानी अभी और तेजीसे बढ़ ही रहा है. इसके चपेट में कई और गांवों के आने की संभावना है. वहीं, पानी का तेज बहाव देख ग्रामीण डरे ओर सहमे हुए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details