बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: बढ़ते नदियों के जलस्तर के कारण अरणा गांव में सड़कों पर उतारी नाव - Barwaghat

अरणा गांव के कई इलाकों में आवागमन के रास्तों पर पानी भर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल कच्ची सड़क बनती है. लेकिन बाढ़ आने के बाद कटाव में सब बह जाती है. इन हालातों में लोगों के पास आवागमन के लिए नाव का सहारा है.

mashrakh block
mashrakh block

By

Published : Jul 13, 2020, 2:58 PM IST

छपरा: मशरख प्रखंड के अरणा गांव बरवाघाट नाम से भी जाना जाता है. इस बार जिले में लगातार बारिश और गंगा के साथ ही दूसरी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इससे अरणा गांव के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है.

सड़कों पर उतरी नाव

आवागमन के लिए नाव का सहारा
गांव के कई इलाकों में आवागमन के रास्तों पर पानी भर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल कच्ची सड़क बनती है. लेकिन बाढ़ आने के बाद कटाव में सब बह जाता है. इन हालातों में लोगों के पास आवागमन के लिए नाव का सहारा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं
ग्रामीणों की इस परेशानी पर ना ही कोई स्थानीय प्रतिनिधि ध्यान देता है, ना ही कोई विधायक. आवागमन का एकलौता साधन नाव की व्यवस्था भी लोगों ने खुद के खर्च पर ही की है. लोगों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details