बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग - volleyball championship in chhapra

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रहने, खाने और पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको लाने और ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जाते हैं. ऐसे में खिलाड़ी इन सुविधाओं से काफी खुश नजर आए.

volleyball championship organised in chhapra
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Dec 20, 2019, 5:02 PM IST

सारण:छपरा के फकुली पंचायत के उमधा गांव में बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि प्रतियोगिता में करीब 1200 खिलाड़ियों के साथ खेल संघ से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बाकी
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 29 और महिला वर्ग से 14 टीमें शामिल हुई. मुकाबले में पुरूष वर्ग में समस्तीपुर ने मधुबनी को 2-0 से, सारण ने शेखपुरा को 2-0 से और बेगूसराय ने जमुई को 2-0 से पराजित किया. वहीं, महिला वर्ग में पटना ने गया को 2-0 से, बांका ने गया को 2-0 से और सारण ने मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित किया. अभी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मुकाबले होने बाकी है.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सुविधाेओं से संतुष्ट खिलाड़ी
प्रतियोगिता के आयोजक और सचिव मनोज सिंह ने बताया कि वह अपने पिता स्व. दीनानाथ सिंह जी की स्मृति में हर साल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं. जिसमें खिलाडियों के रहने, खाने और पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको लाने और ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जाते हैं. वहीं, खिलाडियों का कहना है कि यहां की सुविधाएं काफी अच्छी हैं. जिससे वे काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details