सारण: राज्य में बेखौफ अपराधी सरेआम कैसे फायरिंग कर रहे हैं? इसका उदाहरण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला. जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बाहुबलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना सितलपुर बाजार की है. जहां पावर ग्रिड के पास जमीन के अवैध कब्जे के मामले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. साथ ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग नाकेबंदी कर चलाया जा रहा सघन जांच अभियान
हालांकि, वारदात में किसी के भी हताहत की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. जिससे स्थानीय पुलिस राहत की सांस ले रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
पुराने जमीनी विवाद का मामला
इस मामले में दोनों पक्षो में जमकर हुई मारपीट में कई लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही हैं. उनका इलाज दरियापुर और दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया की पुराने जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.