सारण: रिवीलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा एवं भटौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना परिसर में पहुंचकर अपनी समस्या बताई. साथ ही सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाई है. ग्रामीणों के अनुसार मोहब्बत परसा से भटौली गांव जाने वाली सड़क काफी नीचे है. इस कारण वहां वर्षा का पानी जमा जाता है. जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.
सारण: सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने में लगाई गुहार
मोहब्बत परसा एवं भटौली गांव के ग्रामीणों ने रोड बनाने की मांग को लेकर थाने में गुहार लगाई है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है.
सड़कें हो गईं हैं जर्जर
इस गांव में 70 से 80 परिवार रहते हैं. इस मामले में रिविलगंज थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने कहा कि सड़क पर पड़ने वाले जमीन मालिकों से बात कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह सड़क काफी नीचे है. इस कारण यहां अकसर जल जमाव हो जाता है और सड़कें जर्जर हो गई हैं. इससे हमेशा गांव में आने-जाने वालों के साथ घटना दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने कहा कि इसे लेकर जिला प्रशासन के सामने हम कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. यही कारण है कि बरसात के मौसम में हम लोग का घर से निकलना दूभर हो जाता है. यही कारण है कि हम लोग ने रिविलगंज थाने आकर अपनी मांगों को लेकर थाना प्रभारी से बात की है. उन्होंने कहा है कि हम उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बात करते हैं कि इसमें क्या हो सकता है और सड़क बनाने की बात भी हम उच्च अधिकारियों तक करेंगे.