बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं ने लगाए ठुमके - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

छपरा में प्रशासन के रोक के बावजूद मूर्ति विसर्जन के दौरान पूजा समितियों की ओर से बार बालाओं द्वारा ठुमके लगवाये गये. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं का डांस
छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं का डांस

By

Published : Oct 19, 2021, 9:11 AM IST

छपरा:नवरात्र (Navratri) के नौ दिनों तक मां दुर्गा के भक्तों ने विधि विधान से पूजा-पाठ किया. वहीं नवरात्र खत्म होने के साथ ही प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी भक्त भक्ति भाव को भूल गये. कुछ ऐसा ही नजारा छपरा (Chapra) में देखने को मिला. जहां पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बार बालाओं को बुलाकर अश्लील गानों पर डांस करवाया गया. युवा भी इसमें पीछे नहीं रहे और वह भी अश्लील गानों पर थिरकते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:नदियों में किया मूर्ति विसर्जन तो देना होगा जुर्माना, तैयार हैं अस्थायी तालाब

दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सख्त आदेश दिया गया था कि किसी भी सूरत में डीजे और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं होगा, क्योंकि पूरे जिले में अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निषेधाज्ञा लागू है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन कराना सुनिश्चित किया जाना अतिआवश्यक बताया गया था. लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया. जिले में प्रशासन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

बता दें कि अगले ही कुछ दिनों में रिविलगंज प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होना है. उस इलाके में बिना आर्केस्टा का कोई भी समिति मूर्ति का विसर्जन नहीं करता है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन अपने दिए गए आदेश को कैसे अमल में लाता है और कानून का पालन कैसे सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें:Dussehra 2021: 450 साल पहले 'सिंदूर खेला' की हुई थी शुरुआत, जानें क्या है इसका रहस्य

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details