बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चोरी की 8 बाइक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार - Police recovered 8 bikes

छपरा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर के पास से इसकी निशानदेही पर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

सारण
सारण

By

Published : Feb 22, 2021, 9:36 PM IST

सारण:जिले के छपरा में बाइक चोर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है और इस बाइक चोर के पास से इसकी निशानदेही पर चोरी की 8 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. युवक का नाम अमन कुमार है. जो छपरा के गोरिया टोली छोटका तेलपा मोहल्ले का निवासी है. आरोपी कई वर्षों से बाइक चोरी की वारदात में शामिल था और लगातार छपरा शहर को टारगेट करके बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जिसे लेकर पुलिस काफी परेशान थी.

ये भी पढे़ं-सारण: 17 लाख की विदेशी शराब बरामद, 176 कार्टन के साथ टैंकर जब्त

गिरफ्त में वाहन चोर
सारण पुलिस में एक विशेष अभियान चलाया और इस युवक को गिरफ्तार किया. इस शातिर वाहन चोर के निशानदेही पर एक साथ कई जगहों पर छापामारी कर 8 चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी एमपी सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा बाइक चोरी के आरोप में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढे़ं-नाश्ते का पैसा मांगने पर होटल मालिक के बेटे पर चाकू से हमला, PMCH रेफर

चोरी की 8 बाइक बरामद
इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और छपरा शहर के कई क्षेत्रों में छापेमारी अभियान जारी है. गौरतलब है कि अमन उर्फ कल्लू के बाइक चुराने का वीडियो सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस दुर्दांत वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details