छपराःपूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसीमंडल द्वारा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में मोबाइल ओपीडी को स्थापित किया गया है. इसके जरिए वुधवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएस नबियाल के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालयकी टीम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से छपरा रेलवे स्टेशन पर 52 रेल कर्मियों को टीका लगाया गया. इसके अलावा बलिया, सुरेमनपुर, दुरौंधा एवं स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के टीकाकरण को उनके कार्यस्थलों पर ही सुनिश्चित किया गया.
इसे भी पढेंःकोरोना वैक्सीनेशन : राज्यों की क्या हैं जरूरतें और कितने डोज का दिया ऑर्डर
100 से ज्यादा लाइन कर्मचारियों और उनके परिजनों को किया गया वैक्सिनेट
टीकाकरण अभियान के तहत अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरआर सिंह के संयोजन में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में मोबाइल ओपीडी स्थापित किया गया है. इसमें 100 से ज्यादा लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक वीके पंजियार ने बताया कि रेल परिचालन से जुड़े लाइन में कार्यरत विभिन्न विभगों के कर्मचारियों को भाग दौड़ से बचाने एवं सुविधा जनक तरीके से शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से यह वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
इसके अतिरिक्त प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो संदेशों के माध्यम से तथा मंडुवाडीह स्टेशन पर बड़े वीडियो पैनलों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने को लेकर संदेश प्रसारित किया जा रहा है. स्टेशन परिसरों में भी जागरुकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जा रहा है.